00 रजक महोत्सव की तिथि का होगा निर्धारण…
00 चुनाव को लेकर राजनांदगांव समाज जनों में उत्साह, लेंगे बढ़ चढ़कर हिस्सा।
राजनांदगांव- 24 अक्टूबर दिन रविवार को राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द में दोपहर 12:00 बजे से प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के चुनाव किया जाएगा। अगर आम सहमति बन गया तो उसी समय निर्वाचित अभ्यर्थी की घोषणा कर दी जाएगी, अगर एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो निर्वाचन कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। उसी दिन दिवाली मिलन भी किया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन रजक महोत्सव की तिथि और अन्य विषय पर भी चर्चा की जाएगी। सभी जिला अध्यक्ष, परीक्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को अवगत कराने समाज के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है फिर भी एक दूसरे से संपर्क करके जानकारी देने की अपील राजनांदगांव जिला अध्यक्ष रामनाथ निर्मलकर एवं राजनांदगांव शहर परीक्षेत्र अध्यक्ष रेखालाल रजक ने सक्रिय समाज जनों से की है। प्रवक्ता द्वय ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और वह राजनीति में समय देना चाहते हैं इसलिए नए लोगों को मौका देने के लिए उन्होंने कहा है। इसलिए समाज के पास नेतृत्व संकट पैदा हो गया है, समाज ने समर्पित लोगों से समाज के चुनाव में भाग लेने की अपील की है।
उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी है।