दिनांक 20 से 29 अक्टूबर 2021 तक सिमड़ेगा झारखंड में आयोजित 11वी हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश हॉकी टीम को 1 के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर जीत की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम शुरू से ही आक्रामक पारी की खेल से शुरुवात की उन्होंने हॉकी मध्यप्रदेश को हावी होने का मौका ही नही दिया मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 0-0 के बराबरी पर रही मैच के मध्यांतर के बाद छत्तीसगढ़ ने अपने खेल शैली में परविर्तन किया।जिसके फलस्वरूप 33वे मिनट में कुसुम कुमारी महतो ने गोल कर अपनी टीम को 1 गोल से बढ़त दिलाई, उसके जवाब में हॉकी मध्यप्रदेश ने भी मैच के 35 वे मिनट में गोल कर 1-1 की बराबरी पर ला दिया छत्तीसगढ़ ने अपनी आक्रामक पारी को जारी रखते हुए मैच में अपनी पकड़ बनाई ज़िसके बदौलत मीले मौके को भुनाते हुए, 45वे मिनट में आँचल साहू ने गोल कर अपनी टीम को 2 गोल की बढ़त दिला दी। मैच के 55 वे मिनट व मैच के 57 वे मिनट में अनिशा साहू व टीम के कप्तान लीना कोसरे ने पुनःगोल कर 1 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज की उनकी इस जीत पर छत्तीसगढ़ हॉकी परिवार ने बधाई दी तथा आगे के मैच में और बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी जूनियर बालिका टीम के कोच श्री अनुराज श्रीवास्तव सहायक कोच सचिन खोबरागड़े तथा मैनेजर जयश्री हुमने है।Attachments area

0 3 1 minute read