व्यवसायियों की मांग पर महापौर ने शुल्क में नही की वृद्धि
राजनांदगांव । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली में फटाका दुकान लगाया जाना है जिसके लिए फटाका दुकानदारों द्वारा इस वर्ष कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण व्यापार प्रभावित होने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी से इस वर्ष अस्थाई भूखण्ड आबंटन शुल्क में वृद्धि नहीं किये जाने की मांग की गई। व्यवसायियों की मांग पर महापौर श्रीमती देशमुख ने इस वर्ष भी अस्थाई भूखण्ड आबंटन शुल्क में वृद्धि नहीं किये जाने का आश्वासन दिया तथा आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी को शुल्क में वृद्धि नहीं किये जाने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष की प्रक्रिया के तहत नगर निगम द्वारा फटाका दुकान के लिए लायसेंसी फटाका व्यापारियों से 25 अक्टूबर को दोपहर 1ः30 बजे तक वर्तमान लायसेंस वर्ष 2021-22 के प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के लिये आवेदन शुल्क एवं पूर्ववत शुल्क अस्थाई भूखण्ड आबंटन शुल्क राशि रूपये 3150 देकर आवेदन प्राप्त किये जायेगे। आवेदनों के परीक्षण उपरांत दुकानों का आबंटन लाटरी के माध्यम से 25 अक्टूबर को ही दोपहर 3ः00 बजे नगर निगम के सभागृह में किया जावेगा।