।।सरपंच संघ जनपद पंचायत राजनांदगांव की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव लेकर ज्ञापन सौंपा।।
।।सचिवों के बार बार हड़ताल से शासकीय कार्य मे बाधा … सरपंच संघ जनपद पंचायत राजनांदगांव।।
राजनांदगांव।जनपद पंचायत सभागार में सरपंच संघ जनपद पंचायत राजनांदगांव के द्वारा 18 अक्टूबर को सरपंच संघ की बैठक किया गया। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया जिसमें जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत हड़ताल कर रहे सचिवों की हड़ताल समाप्त करें अन्यथा जनपद पंचायत राजनांदगांव के समस्त सरपंचों के द्वारा अपने कार्यालय में तालाबंदी की जावेगी ।सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की भुगतान लंबित है सभी कार्यों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराए जावे। जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों सचिव जो बिना ठोस कारण हड़ताल में चले जाने से ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। सभी सचिवों के ऊपर नियमानुसार शासकीय कार्य में बाधा का कार्यवाही किया जावे ताकि भविष्य में ऐसे कार्यो (हड़ताल) का पुनर्रावृत्ति ना हो हड़तालीन कार्य दिवस का वेतन कटौती किया जावे ।इन सभी मांगो को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे जनपद पंचायत सरपंच संघ ने अपने विभिन्न मांगों को प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान जनपद पंचायत राजनांदगांव के सरपंच संघ के योगेश्वर निर्मलकर, मुकेश साहू ,खेमदास साहू,संजय टण्डन,गोविन्द देवांगन, कनक दुबे,सेवती साहू,हेमेश्वरी जांगड़े,अमरीका साहू,प्रेमलता,अजय वर्मा,डॉ राजेन्द्र साहू,कृष्णा भारती,कोमल टण्डन,हिपेन्द्र साहू,हेमपुष्पा देवांगन,निशा साहू सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच गण उपस्थित रहे।