रेल्वे और एफसीआई की जुगलबंदी, बगैर परमिशन के हो रहा लोडिंग का खेल
राजनांदगांव. रेल्वे के माल गोदाम कार्यालय में ठेकेदार, एफसीआई कर्मचारी और रेल्वे कर्मचारियों की मिलीभगत से आए दिन बगैर परमिशन के लोडिंग और अनलोडिंग का काम बेधड़ चल रहा है. जिसकी जानकारी मिलने पर आज आईएनए न्यूज 24 द्वारा उक्त स्थल का जायजा लिया और जानकारी चाही तो रेल्वे और ठेकेदार सहित एफसीआई कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. आनन- फानन में पूरे मामले का दबाने का प्रयास किया जा रहा था. जब विस्तृत जानकारी मांगी गई तो सभी के होश उड़े हुए थे.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन स्थित माल गोदाम में सुबह लगभग 12 बजे के आस पास रेल्वे ट्रेक में सिमेंट का एक लाट आया था. जिसे खाली कराया जा रहा था. रेल्वे माल गोदाम के पास खड़ी लगभग 30 से 40 गाड़ियां एफसीआई गोदाम से चावल लेकर पहुंची और खाली हो रहे ट्रेक में एफसीआई के मैनेजर गोपाल मीणा द्वारा एफसीआई में लोडिंग- अनलोडिंग का ठेका लिए गोंदिया के मोहन भाटिया के रिश्तेदार द्वारा ट्रकों से बगैर परमिशन के ट्रेन की बोगियों में लोडिंग का काम शुरू कर दिया. जिसकी जानकारी होते ही आईएनए न्यूज 24 की टीम वहां पहुंची तो रेल्वे कर्मचारियों सहित एफसीआई मैनेजर और ठेकेदार के होश उड़ गए और सभी एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया. कुछ देर तक चली बहस के बाद मामला नहीं सुलझा को मजबूरन रेल्वे माल गोदाम के मुख्य माल पर्यवेक्षक को कार्यवाही करनी पड़ी.
दस डिब्बों ने चल रहा था लोडिंग का काम
रेल्वे के माल गोदाम में लगे डिब्बों में लगभग दस डिब्बों में एफसीआई द्वारा भेजे गई चावल की लोडिंग का काम चल रहा था. लगभग सभी डिब्बों में 50 से 75 बोरी चावल लोडिंग हो गया था. आनन- फानन में रेल्वे कर्मचारियों द्वारा एफसीआई मैनेजर और ठेकेदार से कहकर डिब्बों से वापस चावल की अनलोडिंग कराई.
क्या कहते है रेल्वे के मुख्य माल पर्यवेक्षक
रेल्वे के मुख्य माल पर्यवेक्षक अमित कुमार दास का कहना है कि एफसीआई द्वारा चावल लोडिंग के लिए परमिशन मांगी गई थी. लेकिन परिमशन नहीं मिला था. उसके बाद भी कुछ डिब्बों में लोडिंग का काम किया जा रहा था, जिसे खाली करा दिया गया है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
स्टेशन मास्टर ने कहा, रेक जप्त की गई है, जांच कर कार्यवाही करेंगे
वहीं इस संबंध में राजनांदगांव के रेल्वे स्टेशन मास्टर आरके बरमन का कहना है कि आज सुबह बगैर परमिशन के लोडिंग का काम किया जा रहा था. ट्रेक जप्त किया गया है. जांच की जा रही है. जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
एफसीआई मैनेजर ने कहा- मै इस मामले में कुछ नहीं कहुंगा
इस संबंध में जब एफसीआई मैनेजर गोपाल मीणा से जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि पांच दिन पहले परमिशन मांगी गई थी. इसके आगे मै कुछ नहीं कहुंगा. माल लोडिंग के संबंध में श्री मीणा ने चुप्पी साधी और मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.ठेकेदार ने कहा- मेरा काम नहीं है लोडिंग- अनलोडिंग का
इस संबंध में गोंदिया के ठेकेदार मोहन भाटिया का कहना है कि हमारा काम सिर्फ एफसीआई गोदाम से माल लाना और रेल्वे में ट्रक लगाने का है. रेल्वे के रेक में माल लोडिंग- अन लोडिंग एफसीआई के कर्मचारी और रेल्वे के हमाल द्वारा किया जाता है. उन्होंने वहां क्या किया इसकी मुझे जानकारी नहीं है.