24 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे अरुण गोविल, इन फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय
साल 1987 में आए टीवी के मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस किरदार से घर-घर पहचाने जाने लगे। आलम तो यह था कि उस दौर में अभिनेता जहां भी जाते लोग उन्हें सचमुच का भगवान समझ लेते थे। रामानंद सागर के इस शो से पहले और बाद अरुण गोविल ने कई अन्य टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन, आज भी उनकी पहचान रामायण के राम के रूप में की जाती है।
ऐसे में करीब ढाई दशक बाद अब एक बार अरुण राम के किरदार में वापसी करने वाले हैं। दरअसल, अरुण गोविल जल्द ही ओह माई गॉड के सीक्वल में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। ओएमजी टू का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन अमित राय कर रहे हैं। काफी समय बाद एक फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे अरुण ने अपने अभिनय करिअर में कई फिल्मों में काम किया है। तो आइए जानते हाैं कि उनके करियर की अब तक की पॉपुलर कुछ फिल्मों के बारे में-
पहेली (1977)
अरुण गोविल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत इसी फिल्म के जरिए की। इस फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन्स के तारा सिंह बड़जात्या ने किया था। अरुण इस फिल्म में बलराम के किरदार में नजर आए थे। हालांकि, इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।