advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

बंदर के हाथ में उस्तरा है, हमें अंजाम तो भुगतना होगा – मधुसूदन यादव

➡️ सरकार अपराधिक गतिविधि में संलिप्त

जशपुर पत्थलगांव में गांजे से भरी गाड़ी ने तेज रफ्तार से दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों को कुचले जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में आए दिन अपराधिक मामले बढ़ रहे यह शासन प्रशासन के मिली भगत बिना संभव नहीं है. लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से पूरे प्रदेश में होने वाली गांजा शराब की तस्करी का खुलासा किया गया किन किन मार्गो से तस्कर परिवहन करते है यह तक बताया गया किंतु यह संविदा सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगा. उल्टे इनकी ही सरकार की महिला मंत्री महिलाओं को भी शराब सेवन करने का मंत्र दे बैठी. जशपुर का पत्थरगांव हो या राजनांदगांव का डोंगरगढ सभी जगह सरकारी सरंक्षण से अवैध शराब व गांजा का धंधा चरम पर है. सीमावर्ती इलाकों में लगाए गए चेक प्वाइंट शो-पीस बन कर रह गए है. पुरी सरकार अपराधिक और अवैध गतिविधि में संलिप्त है.
श्री यादव ने लखीमपुर से तुलना करते हुए भुपेश बघेल पर कटाक्ष किया कि दुसरे प्रदेश की घटना में घड़ियाली आंसू बहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य छोड़कर इसी प्रकार की घटना के चलते लखीमपुर जाने के लिए बेताब मुख्यमंत्री जशपुर जाने के बजाए दिल्ली रवाना हो गए, हमें उम्मीद है की वे नेवता देने गए है कि राहुल और प्रियंका गांधी आए और अपना पत्थलगांव का पिकनिक पुरा करे. जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां की किसी भी घटना पर इनके आलाकमान मौन साध लेते है. शराबबंदी का झूठा वादा कर सत्ता में आई सरकार अब शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए टारगेट देने जैसा फरमान जारी कर रही है. आए दिन अपहरण, चाकूबाजी, धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया जा रहा है पर प्रदेश के गृह मंत्री का बयान भी नहीं आना चिंता का विषय है.सरकारी व्यस्था की भेंट चढ़के आम नागरिक असमय काल मे समाने के लिए विवश है. पुलिस महकमा सरकार की जनसंपर्क विभाग की तरह बयानवीर बन गई है. अधिकारी कर्मचारी भी सहमे हुए है की सत्ता के नशे में चूर जाने कब कौन नेता आए और हाथ साफ कर चला जाए. और कांग्रेस को यह भी बताना होगा की श्रीमती प्रियंका वाड्रा, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राहुल गांधी कब तक जशपुर आयेंगे.
श्री यादव ने घटना में घायल व मृतकों के परिवार हेतु संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना की.

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button