कांग्रेस हाईकमान के बुलावे पर आज दिल्ली जाएंगे भूपेश बघेल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस हाई कमान का बुलावा आया है. कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बाद आई स्थिरता के बाद सीएम बघेल का इस बार का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. हालांकि सीएम सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. चर्चा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़ में कथित ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री फॉर्मूले पर भी बात हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी भूपेश बघेल पार्टी हाईकमान के सामने पेश कर सकते हैं.
तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में दशहरा के विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम भूपेश शामिल होंगे. इसके बाद रात 10 बजे रायपुर से विमान से रवाना होकर 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. वहां छत्तीसगढ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 16 अक्टूबर को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में वे शामिल होंगे. बता दें कि दो दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंदन यादव रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन के नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन इस बैठक में सीएम भूपेश को नहीं बुलाया गया था. इसको लेकर भी सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में कई नेताओं की नाराजगी भी सामने आई. हालांकि इस बैठक को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि जब संगठन की बैठक में मुझे बुलाया नहीं गया तो कैसे पता चलेगा कि कौन नाराज है?
कांग्रेस की आपसी खींचतान
बता दें कि पिछले 2 महीने में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी खींचतान खुलकर सामने आई है. विधायक बृहस्पत सिंह अपनी पार्टी की सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा दिए. इसके बाद कथित ढाई -ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर दिल्ली में विधायकों की परेड कराई गई. फिर राज्य में विधायकों एक गुट ने शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम पर भ्रष्टाचार के खुले आराेप लगा दिए. चर्चा है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में सीएम भूपेश से इन मुद्दों पर भी बात हो सकती है.