मोहित हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका की सुसाइड से नाराज प्रेमी ने की वारदात
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मोहित तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार प्रेमिका की सुसाइड से नाराज प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मोहित तिवारी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी कल्लू पासवान और उसके साथी अनिल यादव को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने गुनाह कबूल किया है.
मुख्य हत्यारोपी कल्लू ने पुलिस को बताया कि वह गांव की एक युवती से प्रेम करता था और भागकर उससे शादी करना चाहता था. तभी युवती मोहित के संपर्क में आ गई और मोहित ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. जिसके बाद युवती ने मुझसे दूरी बना ली. जब युवती को लेकर मेरी मोहित से दुश्मनी हो गई तो यह बात गांव में चर्चा का विषय बन गई. इसी लोकलाज के भय से युवती ने खुदकुशी कर ली.
कल्लू ने बताया कि उसके मैंने मोहित के दोस्त अनिल यादव को बुलाकर बदले की भावना में मोहित की हत्या की साजिश रची और गांव के बाहर शराब पिलाने के बहाने मोहित को बुलाकर उसकी कुल्हाड़ी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व मृतक मोहित तिवारी का मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव की है.
बता दें की 11 अक्टूबर की सुबह किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. किसी धारदार हथियार से युवक की गला काटकर नृशंस हत्या की गई थी. पुलिस ने शव की शिनाख्त उसी गांव के गोलू उर्फ मोहित तिवारी के रूप में की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए सर्विलांस की मदद से अपनी तफ़्तीश तेज की तो दो युवकों पर पुलिस की शक की सुई गहराती गई.
पुलिस ने गांव के ही कल्लू पासवान और उसके दोस्त अनिल यादव को हिरासत में ले लिया, जब पुलिस ने दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने गुनाह कबूल कर लिए.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि काफी समय पहले गांव की एक युवती से कल्लू पासवान प्रेम करता था और उसके साथ भागकर शादी करने की योजना बना रहा था. इस दौरान युवती का संपर्क गोलू उर्फ मोहित तिवारी से हो गया. मोहित ने युवती को घर छोड़कर जाने से मना कर दिया. ऐसे में कल्लू की शादी करने की योजना पूरी तरह से असफल हो गई. इस बात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. जिसके बाद लोकलाज के भय से परेशान होकर युवती ने खुदकुशी कर ली. युवती के सुसाइड से कल्लू बेहद सदमे में आ गया और मन ही मन कल्लू ने गोलू से दुश्मनी ठान ली थी.
पुलिस के मुताबिक मोहित तिवारी के मित्र अनिल यादव का कल्लू के साथ भी गहरा याराना था. कल्लू पासवान ने इसका फायदा उठाते हुए अनिल यादव से रविवार की रात मोहित को शराब पिलाने के बहाने बुलाने को कहा. अनिल ने गोलू को कालिका मैया मंदिर के पास जंगल में बुलाया, जहां दोनों ने पहले शराब और गांजा पिया. इसी दौरान पीछे से आए कल्लू ने मोहित के सिर और गले पर पर कुल्हाड़ी से प्रहार उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद मोहित का मोबाइल लेकर वहां से चला गया. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इस हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.