खेल
कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने खेला आखिरी मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी के कप्तान के तौर पर सोमवार को अपना आखिरी मैच खेला। उमैन्होंने यह मुकाबला आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला। मैच के बाद विराट ने जोर देकर कहा कि उन्होंने आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए अपना 120 फीसदी दिया। शारजाह में खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम आईपीएल 2021 से बाहर हो गई।