पीएम मोदी को बुलाओ तब ही लगवाऊंगा कोरोना टीका, शख्स की जिद के आगे अधिकारियों के छूटे पसीने
मध्यप्रदेश के धार जिले से टीकाकरण को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यह एक शख्स ने टीका लगाने के लिए ऐसी मांग रख दी है कि अधिकारियों के लिए इसे पूरा करना संभव है ही नहीं। टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे इस शख्स ने कहा है कि वह तभी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाएगा जब पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। वहीं इस मामले का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं जिला अधिकारियों का कहना है कि वे एक बार फिर से उस शख्स को मनाने की कोशिश करेंगे।
जानिए क्या है मामला
यह मामला धार जिले के दाही ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम किकरवास नाम के आदिवासी गांव पहुंची और कई लोगों को यहां टीका लगाया लेकिन जब इस शख्स की बारी आई तो वह इससे इनकार करने लगा। हार-थककर अधिकारियों ने शख्स से पूछा कि किसको बुलाएं तब वह टीका लगवा लेगा। वह शख्स पहले तो कहता है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को बुलाया जाए। अधिकारी ने कहा कि मैजिस्ट्रेट यानी एसडीएम को बुलाने पर मानेगा तो शख्स कहता है कि नहीं एसडीएम से पीएम मोदी को फोन करके बुलाने के लिए कहिए। वह टीका लगवाएगा केवल पीएम मोदी के सामने।
गांव में कोवल दो लोग जिन्होंने टीका नहीं लगवाया
अधिकारियों के अनुसार गांव में केवल दो लोग जिनमें पुरुष और उनकी पत्नी शामिल हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। दुबे ने बताया कि हम उस व्यक्ति से दोबारा संपर्क करेंगे और उसे टीका लगवाने के लिए मनाएंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने सभी पात्र लोगों को पहली खुराक देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोमवार को मेगा टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की है।