राजनांदगांव।डॉक्टर निशा मेश्राम के नेतृत्व में हेल्थ वैलनेस सेंटर बेलटिकरी के आश्रित ग्राम आरला में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए 22 सितंबर को ग्राम पंचायत भवन आरला में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हेल्थ वैलनेस सेंटर के टीम द्वारा गांव की महिलाओं ,पुरुषो व युवाओं का टीकाकरण किया गया ।जिसमे विशेष तौर से गर्भवती व शिशुवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया जिसमें आरला के गर्भवती व शिशुवती महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,कोरोनावायरस की महामारी संक्रमण के तीसरी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गांव में जागरूकता लाई गई ।इस शिविर में हेल्थ वैलनेस सेंटर बेल टिकरी की टीम लक्ष्मी देशमुख सी एच ओ , संजय सोनी आर एच ओ, श्रीमती सरिता निषाद ए एन एम के द्वारा घर घर भ्रमण कर गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक किया ।इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर ग्राम के सरपंच खेमदास साहू (अष्टबंधु )का विशेष सहयोग मिला। जिसमें सुपरवाइजर मेघनाथ भुआर्य, स्टाफ नर्स ममता साहू, केमेश्वरी साहू , शिक्षक श्रीमती दुर्गेश नंदिनी खेवार , सचिव ननकू राम ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ईश्वरी धनेश्वरी ,मितानिन डोमिन भूपेश्वरी दुर्गा मंजू का विशेष सहयोग मिला।

0 3 1 minute read