छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए परिवार का निर्माण करना जरूरी है- अर्जुन हिरवानी।

  डोगरगढ- अपने घरों में अच्छा संस्कार व संस्कृति  से एक अच्छे घर, परिवार का निर्माण करे,तो अच्छा समाज व अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा यह बाते छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ तहसील के परिक्षेत्र सहसपुर जारवाही के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किए । उन्होंने कोरोना काल में एम्बुलेंस सेवा, आक्सीजन की व्यवस्था , टीकाकरण अभियान  व हरियर अभियान के लिए राजनांदगाँव जिला साहू संघ की प्रशंसा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ राजनांदगाँव के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने की,  विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या साहू, भीखम साहू, प्रमोद साहू, जानकी साहू, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल भारती,  जिला पदाधिकारी महामंत्री अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू,  संगठन सचिव हेमंत साहू, सहसचिव धरम साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, उप कोषाध्यक्ष  भुवाल साहू, तहसील अध्यक्ष हंस राज साहू, तहसील संरक्षक अशोक साहू, मंचस्थ थे। कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, श्रीमती चितरेखा साहू, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया ।           

  सहसपुर परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्यारा दास साहू व मंडल पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।इसके पूर्व भक्त माता कर्मा की सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई , तत्पश्चात मंडल पदाधिकारियों को मंचस्थ अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत किया । अतिथियों के द्वारा 43 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया तथा जिला साहू संघ के द्वारा चलाए जा रहे हरियर अभियान के तहत  सभी अतिथियों ने साहू समाज के पास वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्यारा दास साहू, पूर्व अध्यक्ष नेतराम साहू, धरम साहू, योगदास साहू, सरपंच चंद्रवंशी, गणेश साहू, सहित बडी संख्या में सामाजिकजन, पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीण सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन मदनमोहन  साहू तथा आभार प्रदर्शन सचिव ने किये ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button