प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दी बधाई
जेएनएन, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है। मोदी ने उम्मीद जताई कि चन्नी पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चन्नी को बधाई दी। कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। मैं उम्मीद करूंगा कि वह बार्डर एरिया पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों की रक्षा करेंगे। क्योंकि सीमा पार से सुरक्षा को खतरा बना रहता है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देता हूं। समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं वाली पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मैं उन्हेंं रचनात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन देता हूं। कामना करता हूं कि वह लोगों से किए वादे पूरा करें।
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरप्रीत चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की समूची लीडरशिप की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। उम्मीद है कि चन्नी अपनी चार-पांच महीने की पारी के दौरान कांग्रेस की ओर से 2017 में किए गए सभी वादे पूरे करेंगे।