राजनांदगाँव : शहर की शान समरजीत सिंह ने कोरबा में दिखाया पावर लिफ्टिंग का जौहर
राजनांदगाँव / विद्युत नगरी कोरबा में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय बैच प्रेस एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शहर के पावर लिफ्टरों ने सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग का प्रदर्शन में शहर के पावर लिफ्टरों ने सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग का प्रदर्शन की संस्कारधानी का सिक्का जमाया व गोल्ड मेडलिस्ट बने व शहर का नाम व अपने पिता और परिवार का नाम रौशन किया साथ जय भवानी व्यायाम शाला का नाम भी रौशन किया । ज्ञात हो कि पावर लिफ्ंिटग में कोरबा के कलेक्टर रानु साहू एवं अपर कलेक्टर द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ केे लगभग १० शहरों से १९० खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था । जिसमें राजनांदगाँव के युवा पावर लिफ्टर समरजीत सिंह/ पिता जसविंदर सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया तथा इस प्रतियोगिता में शहर के लखोली नाका निवासी युवक अभय कोशा ने ७५ कि.ग्रा. की केटेगिरी में गोल्ड मेडल हासिल किया व मात्र २२ साल की उम्र में ही समरजीत सिंह ने ९० कि.ग्रा. की केटेगिरी वाले मेें ११० किलोग्राम का पावर लिफ्ंिटग कर स्वर्ण पदक हासिल की, इसी तरह सेठी नगर निवासी युवक मनीष सोनकर ने ६५ किलोग्राम की केटेगिरी में १६५ किलो का वजन उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया । मुख्य अतिथि कोरबा महापौर श्री राज किशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के श्री श्यामल मलिक विशेष तौर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्सहित करने उपस्थित रहे ।
पावर लिफ्टििंग एसोसियेशन कोरबा के सचिव- मधुर कुमार साहु एडवाईजर एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम कुमार साहु ने इन खिलाडिय़ा सहित इसके प्रशिक्षक को बधाई एवं शुभकामनांए देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।