पवन साहू की आत्महत्या मामले में धर्मेंद्र जैन,त्रिलोक जैन,देवेंद्र जैन गिरफ्तार
राजनांदगांव। युवक की आत्महत्या मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। दरअसल मृतक पवन साहू उम्र 21 वर्ष निवासीमुड़पार ने 8 सितंबर 2018 को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। तब सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने युवक को प्रताडि़त करने वाले तीन लोगों पर आरोप लगाया था। मामले की जांच लंबे समय तक चली। जांच के बाद पुलिस ने धारा 306, 34 भादवी कायम कर धर्मेंद्र जैन,त्रिलोक जैन,देवेंद्र जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
यह है पूरा मामला
मुड़पार निवासी 21 वर्षीय पवन पिता गोवर्धन साहू ने सुरगी की एक जैन परिवार की बेटी से 29 जून को आर्य समाज में शादी की। कोरिया के बैकुंठपुर में शादी की नोटरी करायी। प्रेम विवाह के दो माह बाद लड़की को उसके परिजन घर ले गए, जिसके बाद पवन ने प्रेमिका से पत्नी बनी जैन परिवार की बेटी को अपने घर लाने गया। लड़की के परिजनों के मना करने के बाद पवन ने एसडीएम कोर्ट में गुहार लगाई, जहां भी उसे निराशा ही मिली। इसके बाद पवन अपनी शादी के कागज को सुरगी में चस्पा करा दिया, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने पवन के खिलाफ सुरगी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। बस इसके बाद से पवन का थाने में आना-जाना शुरू हो गया। कभी पूछताछ तो कभी जानकारी के लिए पुलिस उसे थाने बुलाती। इससे परेशान होकर पवन ने बीते आठ-नौ सितंबर 2018 की रात अपने घर में फ ांसी लगाकर खुदकशी कर ली थी।