देश में जल्द शुरू हो सकता है सार्वजनिक परिवहन
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण 49391 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 1694 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में देश में बस, रेल, मेट्रो और हवाई यातायात समेत सभी सार्वजनिक यातायात सेवाएं बंद हैं. इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को जानकारी दी कि देश में जल्द ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा. सरकार इसके लिए गाइडलाइंस तैयार कर रही है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम लागू होंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बस एंड कार ऑपरेटर्स कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों के साथ बात करते हुए यह प्रतिक्रिया दी. यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही थी.
पैसेंजर ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की विभिन्न मांगों पर नितिन गडकरी का कहना है कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी. गडकरी के अनुसार वह लगातार पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क में हैं. दोनों ही भारतीय अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जाने के प्रयासों में जुटे हैं.नितिन गडकरी ने निवेशकों और इंडस्ट्री से कोविड 19 संकट के इस दौर का लाभ ग्लोबल मार्केट में कब्जेदारी बढ़ाकर उठाने का भी सुझाव दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. अब चीन के साथ कोई भी व्यापार नहीं करना चाहता है. ऐसे में हमें इसका लाभ लेना चाहिए. जापान के प्रधानमंत्री भी वहां निवेश के लिए इंडस्ट्री को सुगम बना रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए यह एक बेहतर मौका है.’