रायपुर का कंटेनमेंट जोन लगातार दूसरे दिन सैनिटाइज
रायपुर. रायपुर नगर निगम जोन -8 ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के निवास कुकुरबेड़ा और उसके आस-पास के एरिया सहित कंटेनमेंट जोन के पूरे एरिया को लगातार दूसरे दिन एन्टी कोरोना वायरस स्प्रे करके सैनिटाइज किया. बुधवार को लगातार दूसरे दिन रायपुर नगर निगम के जोन -8 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर जोन आयुक्त प्रवीण सिंह गहलोत और जोन स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में कुकुरबेडा में और आस-पास के स्थानों में कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरे घर को और कुकुरबेडा एरिया सहित पूरे कंटेंमेंट जोन एरिया को एन्टी कोरोना वायरस स्प्रै करवाने अभियान चलाकर सैनिटाइज किया. पूरे कंटेंमेंट जोन के सम्पूर्ण क्षेत्र में चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर जनता की कोरोना वायरस संक्रमण से स्वास्थ्य रक्षा के लिए निगम स्वास्थ्य विभाग जोन -8 के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेंटमेन्ट जोन के पूरे एरिया को कुकुरबेडा के साथ सैनिटाइज करने एक दिन पहले सुबह और शाम को विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में कुकुरबेड़ा में सैनिटाइजेशन करने अभियान के साथ ही फॉगिंग अभियान चलाया गया. बुधवार सुबह भी निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुकुरबेड़ा सहित सम्पूर्ण कंटेंमेंट जोन क्षेत्र में एंटी कोरोना वायरस स्प्रे का सघन अभियान चलाया. नालो और नालियों के किनारे चूना व ब्लीचिंग पाउडर का सघन तरीके से छिडकाव करके पूरे कंटेंमेंट जोन एरिया को फिर एक बार पूरी तरह सेनेटाइज किया गया.