छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम से छात्र हुए परेशान – राजा

आज राजनांदगांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेश अनुसार एनएसयूआई जिला महासचिव उमेश साहू के नेतृत्व में  दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम दिग्विजय महाविद्यालय के रजिस्टर  को मांग पत्र सौंपा गया ।।     

  एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव यादव ने बताया कि हाल ही में   विश्वविद्यालय के द्वारा b.a. फाइनल ईयर एवं अन्य विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम फेल एवं अनुपस्थित घोषित किया गया है जबकि छात्र छात्रों ने वहां परीक्षा दी गई थी। यह विश्वविद्यालय कि धोर लहपरवाही का नतीजा है परीक्षा देने के बावजूद छात्र-छात्राएं का रिजल्ट फेल एवं अनुउपस्थित धोषित किये गये है।।जो निदनीय है।। और मांग करके है कि ऐसे लोगो कर कार्यवाही करे जिनके कारण ये समस्या उपन्न हुई है।।
      एनएसयूआई जिला महासचिव उमेश साहू ने कहा कि फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम धोषित हो चुके हैं।। और अब पी जी कक्षाओं के ऑनलाइन प्रकिया शुरू हो जायेगी।। ऐसे मे जिनका परिणाम अनुउपस्थित किये गए है ऐसे मे वो फॉर्म भरने मे वचित हो जायेंगे।। और एडमिशन भी नही हो पायेगा।। हम चाहते है कि जल्द से जल्द फिर से परीक्षा परिणाम सुधार करके जारी करे।। जिससे छात्रों का भला हो।।
  इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, जिला महासचिव उमेश साहू, गोपाल साहू, गीतेश साहू, यमन शेन्डे, चमन साहू, हर्ष, मयंक, सतीश,आदि थे।।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button