ग्राम ककरेल में अवैध शराब बिक्री जोरो पर
ककरेल चौक में शराबियों का जमावड़ा महिलाओ का चलना दूभर थाना प्रभारी सोमनी को लिखा पत्र कार्यवाही की मांग रखी
राजनांदगांव.सोमनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरेल में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए सरपंच हेमेश्वरी जांगड़े एवं ग्रामीण जनो ने सोमनी थाना प्रभारी को गुहार लगाई।सरपंच एवं ग्रामीण जनो ने एक पत्र जारी करते हुए सोमनी थाना प्रभारी को कहा कि ग्राम ककरेल में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप शराब बिक्री कर रहे है जिससे गॉव में शान्ति व्यवस्था भंग हो रहा हैं गॉव के चौक पर शराबियों की वजह से महिलाओं का चलना दुभर हो रहा हैं।गॉव में आए दिन झगड़ा झंझट ,वाद विवाद होते रहता हैं जिससे गॉव की शान्ति व्यवस्था भंग हो रहा हैं। गॉव में अवैध शराब बेचने से युवा वर्ग एवं बच्चे भी नशे के चपेट में आ गए हैं। कार्यवाही नहीं होने के कारण शराब कोचियों के हौसले बुलंद हैं थाना प्रभारी को शराब कोचियों के ऊपर उचित कार्यवाही के लिए गुहार लगाई हैं।ग्रामीण जन सरपंच हेमेश्वरी जांगड़े,लखन रात्रे,हिरौदी ,जीवराखन,कमलेश रात्रे,दिलीप यादव,दिलीप पाटिला,प्रीतम,भग्गू राम,जय करण सिंह,विजय साहू,प्रदीप पाटिल,नीतेश,नीरज,ललित सेन, विश्वकर्मा,बनउ,ओमप्रकाश साहू,भुनेश्वर ,विष्णु जोशी,अजय जोशी,वीर भारती,नीलेश टण्डन,महादेव देशलहरे,लिमेश महिलांग,प्रवीण गेंडे,समीर महिलांग,शंकर देशलहरे,ठाकुर राम जांगड़े सहित बडी संख्या में ग्रामीण जनो ने शराब कोचियों पर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।