नाले में फेंका केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री का पुतला
एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की ओर से किसी न किसी माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केन्द्रीय संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के पुतले को नाले में बहाकर प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि जब से मोदी सरकार बनी है तब से विपक्ष के नेताओं की आवाज को किसी न किसी तरीके से दबाने का निरंतर प्रयास करते आई है। अब केंद्र सरकार के इशारे पर हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी का एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के सोशल मीडिया अकांटस बंद किए जा रहे हैं, जो कि निंदनीय है।
एनएसयूआई प्रदेश संयोजक ऋषभ निर्मलकर एवं जिला सचिव कुशल रजक ने कहा कि इस सरकार के इशारे पर अब देश की सोशल वेबसाइट्स को भी अपने इशारे पर चलाना चाहती है। जब विपक्ष के लोग सत्ताधारी लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल करते हैं तो उनका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव सहित ऋषभ निर्मलकर, कुशल रजक, गीतेश साहू, उज्जवल निर्मलकर, गोपाल साहू, अभय साहू, यमन शेण्डे, मंयक मेश्राम, रोहित, सतीश सिन्हा, आदित्य, अमितेश व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।