एक साल में लैब में की गई 3 लाख 5 हजार कोरोना जांच
मेडिकल कॉलेज पेंड्री में वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केक काट कर उत्साहपूर्वक वर्षगांठ मनाई गई। लैब स्थापना के बाद से अब तक लगभग 3 लाख 5 हजार कोरोना जांच की गई है। इस मौके पर कॉलेज की डीन डॉ.रेणुका गहीने, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ.संदीप चंद्राकर, वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी लैब इंचार्ज डॉ. सिध्दार्थ पिंपलकर विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन डॉ.सुरेंदर कौर ने किया।
डीन डॉ.रेणुका गहीने ने अपने वक्तव्य में लैब के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने संपूर्ण स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए इसी तरह निष्ठापूर्वक कार्य जारी रखें। अधीक्षक शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ.संदीप चंद्राकर ने सबको इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए तीसरी लहर न आए इसकी कामना की। लैब इंचार्ज डॉ.सिध्दार्थ पिंपलकर ने लैब के सभी कर्मचारियों को लैब को निरंतर चलाने में मदद के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। लैब के डॉ. इ नवीन और नेहा कुमारी के अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन की वजह से रिपोर्टिंग समय पर हुई जिसके कारण शहरवासी लाभान्वित हुए। लेबोरेटरी ने मात्र एक वर्ष में लगभग 3 लाख 5 हजार टेस्ट पूर्ण कर लिए हैं।
अनुभव भी साझा किए
लैब में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. रितु ने लैब शुरू होने से अब तक के अपने अनुभव व्यक्त किये तथा समस्त टीम को बधाई दी। वैज्ञानिक डॉ. केशव, डॉ. प्रीति एवं काव्यांजलि ने भी सराहनीय कार्य किया। कमलेश एवं पूजा का माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रूप में अच्छा योगदान रहा है। डीन डॉ. गहीने ने इस अवसर पर लैब के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. विजय अंबादे, डॉ. सिध्दार्थ पिंपलकर, डॉ. कौर, डॉ. ई नवीन, नेहा कुमारी एवं डॉ. विनय का विशेष सहयोग रहा।