राजनांदगांव: स्कूल में लगे प्रोजेक्टर की चोरी
राजनांदगांव / खैरागढ़. ग्राम गाड़ाघाट चौक स्थित शासकीय स्कूल में लगे प्रोजेक्टर को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई. जानकारी अनुसार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुनीता बख्शी पति अमिताभ बख्शी उम्र 57 साल निवासी वार्ड क्र.08 तुरकारी पारा ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गाड़ाघाट स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा छात्रों की पढ़ाई के लिये स्कूल के दो कक्षाओं में प्रोजेक्टर लगाया गया था, 29 जुलाई को कक्षाओं में प्रोजेक्टर लगा हुआ था लेकिन 30 जुलाई को जब वे स्कूल पहुंची तो देखा कि स्कूल के पीछे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, ताले को टूटा देखकर शिक्षकों ने स्कूल की छानबीन की तो पता चला कि कक्षा 10 वीं में लगाये गये प्रोजेक्टर को स्पीकर सहित अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई है. प्रोजेक्टर की कीमत 14 हजार रूपये बताई जा रही है.