राजनांदगांव: आठ आरोपी जुआ खेलते पकड़ाए
राजनांदगांव. जुआ सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान डोंगरगांव पुलिस ने ग्राम राजाखुज्जी के हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने जुआ खेल रहे आठ आरोपियों को पकड़ा है. उनके पास से ताशपत्ती सहित नगद रकम भी बरामद की गई. आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. डोंगरगांव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार को सूचना मिली कि ग्राम राजाखुज्जी में स्कूल भवन के सामने कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर दबिश दी. जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम हमेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष, धनजय गिरी, ओमन साहू, धमेश ठाकुर, शेषनारायण ठाकुर, विजय ठाकुर, देवेन्द्र निषाद तथा विनय ऊर्फ राजू देवांगन सभी निवासी राजा खुज्जी बताए जाते हैं. जुए की फड़ से 3090 रूपये नगद बरामद किए गए.