रायपुर | कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के बीच स्कूल बंद होने के कारण राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 में आयोजित 12 वीं बोर्ड की परीक्षा ओपन बुक पैटर्न से करायी गई थी। आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने दोपहर 12 बजे संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12 वीं के नतीजे वर्चुअल घोषित किये। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार उक्त परीक्षा में प्रदेश से 2 लाख 89 हजार 023 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें 2लाख 86 हजार 850 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सम्मिलितत विद्यार्थियों में से 2402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये हैं। तथा 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे। कुल 2,84,107 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये गये। जिनमें से 1,30, 561 छात्र एवं 1,53,546 छात्राएं है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,76,817 है। जो घोषित परीक्षा परिणाम का 97.43 प्रतिशत है, इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 प्रतिशत एवं बालकों का प्रतिशत 96.69 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,71,155 (95.44 ) प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5,570 (1.96) है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 79 (0.3 प्रतिशत) है। 13 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 2035 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। इसके अलावा 5,255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। इनमें 3,204 बालक एवं 2051 बालिकाएं है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतना शानदार रिजल्ट 12वीं का घोषित किया गया है। ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन से जहां विद्यार्थी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे है वहीं सफलतापूर्वक आया अच्छा परिणाम घोषित होने से विद्यार्थियों में हर्ष की लहर है।
रिजल्ट देखें के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंwww.results.cg.nic.in