लॉकडाउन खुलने के उपरांत कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा समझाईश देकर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन के उपरांत बाजार में भीड़ की स्थिति निर्मित हो रही है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ रहा है।
शुक्रवार को कोचर ज्वेलर्स सिनेमा लाईन, प्रकाश ऑटोमोबाईल नंदई कुआं चौक व अग्रवाल पंप गंज लाईन के संचालक से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व मास्क नहीं लगाने पर 5-5 सौ रुपए कुल 15 सौ रुपए अर्थदण्ड लगाया गया।
बसंतपुर डोंगरगांव रोड एचपी पेट्रोल के पास, पोस्ट ऑफिस चौक के पास बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर भी कार्रवाई कर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईश दी गई। शुक्रवार को मास्क न पहनने वाले 4 दुकानदारों से 2500 रुपए, पोस्ट ऑफिस चौक पर 8 व्यक्तियों से 2200 व बसंतपुर डोंगरगांव रोड पर 9 व्यक्तियों से 4500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार 21 लोगों से कुल 9200 अर्थदंड वसूली की गई।