विश्व मानवाधिकार परिषद के उपाध्यक्ष बने अमित जंघेल
राजनांदगांव। 1 मई मजदूर दिवस के मौके पर अमित जंघेल राहुल नगर लखोली निवासी वार्ड क्रमांक 29 को विश्व मानवाधिकार परिषद (डब्ल्यूएचओ) के दुर्ग संभाग के उपाध्यक्ष पद से सम्मानित किया गया। अमित जंघेल समाज के प्रति जन सेवा की भावना व देश भक्ति राष्ट्र के प्रति निष्ठा व ईमानदारी को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक संगठन विश्व मानव अधिकारी परिषद को सशक्त बनाने और आम जनता के मानव अधिकारों के हो रहे हनन को देखने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सम्यक विचारोंप्रांत आपको तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक विश्व मानव अधिकार परिषद के संभाग उपाध्यक्ष राजनांदगांव के पद पर मनोनीत किया गया है। साथ ही आपसे अपेक्षा की जाती है कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, शोषण, भय, मानवधिकार हेतु जनहित व न्याय हित में सहायता करेंगे, अगर आपके द्वारा राष्ट्र विरोधी संगठन विरोधी या अन्य कोई संवैधानिक कार्यों में आपकी संलिप्ता पाई जाती है तो संगठन में आप की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। अमित जंघेल ने कहा कि मैं इन सब का आभार व्यक्त करता हूं, जो उन्होंने मुझे इस पद के काबिल समझा और मैं वचन देता हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी कर्मठता और इमानदारी से करूंगा। इस अवसर पर विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव हनीफ खान दुर्ग, संभाग के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मोहम्मद अनवर एवं शहर अध्यक्ष प्रणेश पंगारे उपस्थित के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अमित जंघेल की इस उपलब्धि को देखते हुए लखोली वार्ड क्रमांक 29 के अलावा लखोली के समस्त वार्डवासियों, वरिष्ठजनों, शुभचिंतकों व उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें फोन कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।