छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

198 गौठानों में 32 हजार 145 पशुओं को लगा टीका

रोका-छेका अभियान अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा 1 से 10 जुलाई तक जिले के गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं सीईओ जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में रोक-छेका अभियान अंतर्गत 1 से 10 जुलाई तक 198 गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.राजीव देवरस ने बताया गया कि शिविर में 32145 पशुओं का गलघोंटू एवं एक टंगिया टीकाकरण किया गया। 3167 पशुओं का उपचार, 4701 औषधि वितरण, 41 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, 308 बछड़ों का बधियाकरण, 2931 पशुओं को कृमिनाशक दवापान, 14 पैरा यूरिया उपचार प्रदर्शन तथा कुल 81 हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत किए गए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button