पारिवारिक विवाद के बाद फिल्म स्टार से मिलने की चाह में यूपी से मुंबई गई महिला को सखी सेंटर ने परिजनों को सौंप दिया है। मुंबई से लौटने के बाद महिला शहर से लगे सोमनी इलाके में भटक रही थी, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर सखी सेंटर को सौंपा था। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह एक फिल्म स्टार से मिलने के लिए मुंबई गई थी लेकिन मुलाकात नहीं हुई और वह भटकते हुए सोमनी पहुंची थी।
सखी सेंटर की प्रशासक गायत्री साहू ने बताया कि महिला ने बताया कि उसके ससुराल में उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिसके चलते वह अपने ससुराल से लौटकर मायके में रहने लगी। बीते कुछ समय से मायके में भी विवाद की स्थिति बनी। इसके चलते वह घर से निकलकर मुंबई रवाना हो गई।
महिला ने बताया कि जिस फिल्म स्टार से मिलने की उम्मीद में वह मुंबई गई थी, उससे मुलाकात तो नहीं हो पाई लेकिन कुछ दिन भटकने के बाद वह ट्रेन से छग आ गई। जहां भटकते हुए वह सोमनी पहुंच गई। सखी सेंटर पहुंचने के बाद सेंटर प्रशासक व टीम ने महिला की काउंसिलिंग की। महिला से उसके परिजनों के बारे में पूछा। पूरी जानकारी मिलने के बाद सखी सेंटर ने महिला के परिजनों को सेंटर बुलाया, जहां विधिवत ढंग से उसके परिजनों को सौंप दिया।