advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

जिले में 23 हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सुरक्षित परिवार व्यापक जनअभियान के तहत सभी में टीकाकरण के लिए अभूतपूर्व उत्साह है। दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी टीकाकरण केन्द्रों में बड़ी संख्या में युवा एवं बुजुर्ग टीका लगाने पहुंचे। शुक्रवार को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण कराया। ये आंकड़े रात तक अपडेट होते रहे। दिव्यांगजन भी टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।

डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम भोथली के दिव्यांग 70 वर्षीय नेतराम नेताम ने टीका लगाकर औरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्राम कोपरो के 55 वर्षीय लकवाग्रस्त बुजुर्ग साहेब लाल यादव ने भी टीकाकरण कराया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की टीम अथक परिश्रम कर रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान रखते हुए राजनांदगांव जिले को सुरक्षित जिला बनाने की इस मुहिम में सभी वर्गों की सहभागिता रही है।

राजनांदगांव अनुविभाग के ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 5098 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। मानपुर विकासखंड के ग्राम कुम्हारी में 200 व्यक्तियों, वहीं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम गठुला में 160 ने टीकाकरण कराया। छुरिया विकासखंड के रानामटिया में महिलाएं टीकाकरण कराने पहुंची। अंबागढ़ चौकी विकासखंड एवं जिले में वैक्सीनेशन में तेजी आई है।

उदयाचल में फ्री में टीका लगवाएं, पाएं आकर्षक उपहार
टीकाकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में 18 प्लस के सभी लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। प्रतिदिन टीका लगाने वाले तीन लोगों का नाम लक्की ड्रा के द्वारा निकाल कर सूचित किया जाएगा। एक आकर्षक उपहार भी उन्हें दिया जाएगा।

आदर्श ग्रेनाइट, पापुलर ऑप्टिकल हाल, बरडिया ज्वेलर्स के द्वारा प्रतिदिन एक-एक लाभार्थी को उपहार प्रदान किया जाएगा। उदयाचल द्वारा टीकाकरण अभियान में टीका लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, सैनिटाइजर का उपहार अलग से दिया जा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीका है आप भी लगाइए औरों को भी लगवाइए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button