देश
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलीं 31.17 करोड़ खुराकें, अब भी 1.45 करोड़ डोज उपलब्ध
श में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थमने लगी है लेकिन जानकारों ने पहले ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जारी कर दी है। स्वास्थ्य जानकारों की माने तो देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के बढ़ते खतरे की वजह से तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। देश में राजस्थान में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। वहीं बांग्लादेश में भी कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट का कहर छाया हुआ है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दूसरी बार 50 हजार से कम आए हैं और इसी दौरान 1183 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।