डोंगरगढ़ क्षेत्र के मोहारा चौकी की पुलिस ने 13 जून को ढा़रा एनीकट से 2 किलोमीटर दूर नहर में एक शव बरामद किया था। शिनाख्त नहीं होने पर अखबार में मृतक की फोटो छपवाई थी। देवकट्टा की रहने वाली एक 11 साल की बालिका परिजनों को पूछकर थाने पहुंची और उसने मृतक की शिनाख्त अमर लाल खेलकर 29 साल के रूप में की। यहीं पुलिस की जांच की दिशा बदली और एक के बाद एक तार जुड़ते गए।
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक 7 जून को रमेश चतुर्वेदी के साथ गाड़ी चलाने के नाम से घर से निकला था, तब मृतक का मोबाइल बंद आ रहा था। रमेश ने परिजनों को ठीक से जवाब भी नहीं दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बताए अनुसार कॉल डिटेल, टॉवर डंप लोकेशन में आए नंबरों की पड़ताल की तो पता चला कि इस घटना में एक से ज्यादा आरोपी हैं।
शराब पिलाने के बहाने ले गए डंगबोरा डेम के पास
संदेह के आधार पर रमेश चतुर्वेदी को बफरा जालबांधा से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने राज उगल दिया। मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध है। अमर को 7 जून को ही अमर को शराब पिलाने के बहाने डंगबोरा जलाशय के पास नहर नाली के समीप ले गए और गला दबाकर हत्या कर दी।
मोबाइल और बाइक जब्त आरोपियों को भेजा जेल
मृतक की पत्नी लीजा, रमेश चतुर्वेदी और संतू बर्मन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल, तीन मोबाइल जब्त कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।