छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवा नशे की गिरफ्त में इस कदर आते जा रहे है, कि उनको अपने जीवन व भविष्य की तनिक भी चिंता नहीं है। नशे का सामान खरीदने के लिए ऐसे युवक चोरी कर रहे है। दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग थानों में दो बाइक चोर युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 16 दोपहिया वाहन बरामद किए गए है। पुलिस पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना कर रही है। दुर्ग पुलिस ने भिलाई नगर थाने के अंतर्गत बाइक चोर भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया है। जिसमें 7 बाइक 3 एक्टिवा मोपेड इन सभी 2 लाख 24 हजार कीमत आंकी गई है। दरअसल खरगोश दुर्ग से ही नहीं बल्कि रायपुर जिले से वाहनों की चोरी करता था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसमें बताया कि वह यह चोरियां अपने शौक पूरे करने के लिए करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी भिलाई नगर थाना का निगरानीशुदा बदमाश है। इसके पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं दूसरा बदमाश मोहन नगर थाने के अंतर्गत बाइक चोर हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 5 बाइक को बरामद किया गया है। जिनकी कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी को पकड़े के लिए पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा। जब वह बाइक लेकर बुद्ध विहार चौक के पास खड़ा था। जिसके बाद मोहन नगर पुलिस की टीम ने पूछताछ की, तो उसने बाइक चोरी करने का अपराध कबूला।

पुलिस ने बाइक चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि शहर में बाइक चोरी होने की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। और जिन आरोपियों को पकड़ा जा रहा है, उनसे पूछताछ करके अन्य बदमाशों पर भी कार्रवाई की जा रही है। आने वाले समय में हमारे पास ओर भी इनपुट है, जिसके आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएंगी।