advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

अनुकंपा नियुक्ति में लेनदेन डीईओ दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जब्त

शिक्षा विभाग में कोरोना संक्रमण या फिर दूसरी वजह से मृत हुए शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने में भी पैसे का लेनदेन की शिकायत हुई है। डीईओ सहित बाबुओं पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगने पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को जांच टीम भेजकर डीईओ दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जब्त कराया।

वहीं अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े सारे दस्तावेज को जांच कमेटी ने अपने हाथों में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन प्रकरणों के दस्तावेज को भी कब्जे में लिया है, जिसे डीईओ एचआर सोम ने पेंडिंग में रखवाया है। जांच कमेटी की ओर से सोमवार तक कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंप दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति में पैसे देने वालों का काम हुआ है। जो लोग पैसे देने में समक्ष नहीं थे, उनका प्रकरण पेंडिंग में डाल दिया गया है। लेनदेन की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद है।

जवाब देने से बचते रहे शिक्षा विभाग के कर्मचारी
शिकायतकर्ता ने आशंका जताई कि इस फुटेज के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। कलेक्टर सिन्हा ने तत्काल जांच कमेटी बनाई। डिप्टी कलेक्टर दीप्ति वर्मा सहित चिप्स के तकनीकी अधिकािरयों और कर्मचारियों को फुटेज की जब्त बनाने के निर्देश दिए। इस टीम ने शुक्रवार को सुबह डीईओ दफ्तर में दबिश दी। टीम के पहुंचते विभाग में हड़कंप मच गया। कर्मचारी अपने कक्ष से गायब हो गए थे, ताकि कोई जवाब देना न पड़े।

सोमवार को कलेक्टर को सौंपा जाएगा प्रतिवेदन

सारे दस्तावेज मंगाए, एक-एक फाइल चेक कर रहे
हार्ड डिस्क की जब्ती के साथ ही जांच टीम ने अनुकंपा नियुक्ति के सारे दस्तावेज मंगा लिए। पेंडिंग प्रकरणों की फाइल भी जांच कमेटी तक पहुंच गई है। कमेटी के सदस्य एक-एक फाइल को चेक कर रहे हैं और संबंधितों से संपर्क कर पूछ रहे हैं कि नियुक्ति के लिए कितने पैसे दिए गए? कमेटी की ओर से शिकायतकर्ता को भी नोटिस जारी कर बयान लिया जाएगा।

जांच टीम पहुंची तो उसे चाबी देने से मना किया
जांच कमेटी पहंुची तो डीईओ मौजूद नहीं थे। संपर्क करने पर उन्होेंने जांच टीम को चाबी देने से मना कर दिया। जांच टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर दूसरी चाबी से ताला खोला और सीसीटीवी कैमरे के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को जब्त किया। इसमें लगे हार्ड डिस्क को भी साथ ले गए। चिप्स के तकनीकी जानकार हार्ड डिस्क की जांच कर रहे हैं।

डीईओ सहित बाबुओं से की जाएगी पूछताछ
जांच कमेटी की ओर से मामले में डीईओ सहित अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े बाबुओं से पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर दीप्ति वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर हर पहलू की जांच कर रहे हैं। सभी प्रकरण की पड़ताल हो रही है। सोमवार तक जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप देंगे। महंगाई भत्ता बढ़ाने के मामला सामने आने पर डीईओ ने क्लर्क को निलंबित कर दिया था।

लगातार विवादों में घिरे डीईओ एचआर सोम
अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी से पहले बर्तन खरीदी के मामले में भी डीईओ पर गड़बड़ी करने गंभीर आरोप लगे। बेवजह पुस्तकों की खरीदी करने का मामला भी सामने आया था। फर्नीचर खरीदी मामले में भी आरोपों से घिरे रहे। इधर डीईओ एचआर सोम का कहना है कि जिस वक्त टीम पहंुची तब सीएम के वर्चुअल प्रोग्राम में था। इसलिए पता नहीं कि टीम क्या लेकर गई है।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button