राजनांदगाव : कमलेश बने भाजपा अनु जाति मोर्चा के जिला प्रवक्ता
राजनांदगाव। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय जी के आदेश पर माननीय नवीन मारकंडे प्रदेश अध्यक्ष अनु जाति मोर्चा के निर्देशानुसार जिला भारतीय जनता पार्टी राजनांदगाव श्री मधुसूदन यादव जी के सहमति से श्री खुमान देशलहरे जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला प्रवक्ता पद पर कमलेश लहरे के नाम की घोषणा की है। कमलेश को प्रवक्ता बनाये पर अनु जाति मोर्चा के पदाधिकारियों व कमलेश के समर्थकों ने कमलेश को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर बधाई देकर भाजपा नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। घोषणा के बाद कमलेश ने स्थानीय भाजपा नेताओं से भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं पंकज वर्मा, नीलू देवदास, राजेश सिन्हा, आलोक मेश्राम, सोनू लहरे, सोनू साहू, बिट्टू सहित आदि मित्रगणों ने मिलकर बधाई दी। उक्त जानकारी भाजयुमो के पंकज वर्मा ने दी।