राजनांदगांव : पेट्रोल-डीजल दाम के विरोध में पंपों के सामने 11 को धरना प्रदर्शन : कांग्रेस
० शहीद पं विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि में अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छग प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री जिला प्रभारी पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष पदम कोठारी के अगुवाई में पेट्रोल, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण मोदी सरकार के विरोध में 11 जून 2021 शुक्रवार को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्थित सभी पेट्रोल, डीजल पंपों के सामने में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जावेगा। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार झीरम हमले में शहीद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित विद्याचरण शुक्ला पुण्यतिथि भी 11 जून को होने से श्रद्धापूर्वक आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित किया जायेगा।
जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने ब्लॉक अंतर्गत निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों, प्रदेश व जिला पदाधिकारीयों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित सभी प्रकोष्ठ, विभाग के जिला व ब्लॉक पदाधिकारीगण, त्रिस्तरीय पंचायती राज (जिला, जनपद, पंचायत) व नगरीय निकाय (नगर पालिकाए नगर पंचायत) के कांग्रेस समर्थित निर्वाचित, जनप्रतिनिधियों, एल्डरमैनो, कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं को सूचित कर उनकी भी मॉस्क लगा कर उपस्थिति में धारा 144 व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए निकटतम पेट्रोल, डीजल पंप में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए अपने ब्लॉक में स्थित सभी पंपों में प्रातः 10 से 1 बजे तक प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन में महंगाई से पीड़ित जनता को भी शामिल करा कर केंद्र सरकार के विरोध में जनता के साथ आवाज उठावें। सभी ब्लॉकों में अनिवार्य रूप से झीरम हमले में शहीद पं विद्याचरण शुक्ला जी पुण्यतिथि पूरे श्रद्धा पूर्वक मानते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित किए जाएंगे।