राजनांदगांव : कमला कॉलेज में कोरोना संक्रमण तथा जल संरक्षण पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजनांदगांव। हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग के एवं प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के प्रमुख मार्गदर्शन में निर्देशानुसार शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में कोरोना संबंधी जागरूकता जागृत करने तथा जल संरक्षण से संबंधित जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल संरक्षण समसामयिक आवश्यकता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र की छात्रा कु. प्रियंका शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तृप्ति साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र ने द्वितीय एवं वर्षा साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 32 छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता के संचालन आलोक कुमार जोशी सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र द्वारा किया गया। डॉ. सुषमा तिवारी एवं डॉ. लाली शर्मा इस प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। कोरोना संकट से बचाव विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कु. दामिनी ठाकुर एमएमसी द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, साक्षी मेहर पीजीडीसी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय तथा रिफत नूरी एमएमएसी द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा द्वारा किया गया। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, डा. एस. नीता नायर तथा कु. रेणु त्रिपाठी इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की।