advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगाँव : विधायक दलेश्वर साहू ने ली सरपंचो की बैठक


विकास कार्यों के क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाइयों पर हुई बिन्दुवार चर्चा

राजनांदगाँव-  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने जनपद पंचायत डोंगरगांव के सरपंचो की बैठक ली । बैठक में जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव व अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री  ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।   ➡️बैठक में शासकीय निर्माण कार्य को प्रभावित करने वाले अतिक्रमण के मामले पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया। सरपंचो के द्वारा मनरेगा के भुगतान संबधी शिकायत पर विधायक के द्वारा उच्च अधिकारियों से चर्चा की तथा उनके द्वारा  3 दिवस में 31 मार्च 2021 तक के पुराने लंबित सभी भुगतान की राशि भेज दिए जाने का आश्वासन दिया । 15 वें वित्त आयोग मद से भुगतान में विलंब होने की शिकायत पर संबधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी भुगतान आनलाईन होना है, साथ ही साफ्टवेयर् अपडेट हुआ है, जिसमे जियो ट्रेकिंग के बाद ही  भुगतान की प्रोसेस होता है। इस पर विधायक दलेश्वर साहू ने सभी सरपंच, जनपद सदस्य को 15वे वित्त आयोग की गाईडलाईन, भुगतान की प्रक्रिया व होने वाली कठिनाइयों का समाधान पर बहुत शीघ्र एक कार्यशाला आयोजित करने अधिकारियों को निर्देशित किया ।     ➡️पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण सहित अन्य मदों से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई तथा अपूर्ण व पूर्ण कार्य जिसका भुगतान शेष है उस पर सीईओ चंद्रवंशी ने जानकारी दी ।  सरपंचो की ओर से सरपंच संघ के अध्यक्ष टीकाराम राम सोनकर, रूखम चंद्रवंशी वि नवागांव,  शत्रुहन निषाद बोदेला, चितेश साहू कोहका, कमल वैष्णव कोहका, सावित्री साहू जारवाही, द्रोपती साहू अर्जुनी, निर्भय राम साहू किरगी, जीवन लाल पटेल पेंडरवानी, लीना मंडावी तेंदूनाला, लीलम गोस्वामी दिवान भेडी, रत्ना बोरकर रामपुर, सरस्वती मारकंडे आदि ने अपने अपने पंचायत में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button