advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : यात्री किराया में वृद्धि की मांग को लेकर बस मालिकों ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 9 जून। जिला बस मिनी बस ऑपरेटर संघ अध्यक्ष रईस अहमद शकील के नेतृत्व में मंगलवार को बस मालिकों ने कोरोनाकाल में आ रही कठिनाईयों के कारण यात्री किराया में 40 फीसदी वृद्धि, टैक्स माफ करने व बस कर्मचारियों को आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में शकील ने कहा कि कोरोनाकाल में विगत 14 माह से यात्री वाहनों का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। वाहन मालिकों को अपनी लागत निकालना तो दूर, कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। ऊपर से कोरोना काल में डीजल का रेट काफी बढ़ गया है। यात्री वाहनों का किराया 2018 में निर्धारित किया गया था। उस समय डीजल का रेट 65 रुपए प्रति लीटर था। आज डीजल का रेट 94 रुपए को पार कर गया है। ऐसे में यात्री वाहनों का किराया 40 प्रतिशत बढ़ाया जाए। विगत 14 माह के दौरान शासन प्रशासन ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए बार-बार लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन हटने के बाद बसों के संचालन के लिए कई तरह की शर्तें रखी गई। कोरोना के अंदेशे से यात्रयिों का अभाव रहा। इन कारणों से बसों से बिल्कुल भी आय नहीं हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिक आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। उन्हें राहत देने के लिए दिसंबर 2021 तक यात्री कर माफ किया जाए।

शकील ने ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा साल में सिर्फ दो माह के फिटनेस की छूट दी जाती है। सालभर बसों का संचालन होने से वर्षभर का फिटनेस की छूट प्राप्त करने के लिए आई फार्म की अनुमति दी जाए। बसों का संचालन नहीं होने से चालक, परिचालक, मिस्त्री, क्लीनर, हेल्पर, मुंशी की हालत दयनीय हो गई है। वे सब बेरोजगार हो गए हैं, जिस तरह शासन, किसानों, छोटे व्यापारियों और अन्य वर्ग को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचा रही है, उसी तरह बस कर्मचारियों की भी आर्थिक मदद की जाए। मांगों के संदर्भ में पूर्व में परिवहन मंत्री से भी चर्चा हो चुकी है। इस अवसर पर अशोक जैन, जसविंदर सिंग बल, अमित शर्मा, कादिर सोलंकी एवं बालेन्द्र आदि उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button