कलेक्टर ने किया प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
राजनांदगांव 03 जून 2021। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के आईएएस अधिकारी श्री अजीत वसंत को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ-साथ राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सदस्य सचिव लोक शिक्षा समिति, स्वच्छ भारत अभियान, प्रभारी अधिकारी सांसद / विधायक आदर्श ग्राम की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य प्रशासनिक कार्यों की भी जिम्मेदारी दी गई है
इसी तरह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार दिया है। इसके साथ न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा अनुविभाग राजनांदगांव, डोंगरगांव, मोहला, डोंगरगढ़, खैरागढ़ एवं गंडई के छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन उद्भूत समस्त अपील/ पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन संबंधी प्रकरणों के निराकरण की जिम्मेदारी दी गई है। सम्पूर्ण जिले के वृक्ष कटाई से संबंधित प्रकरण, सीलिंग, राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड चार-तीन (20) तबादला प्रकरण सम्पूर्ण जिला। वित्त स्थापना अंतर्गत उप जिलाधीश, राजस्व अधिकारियों, अधीक्षक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्यूटी, आंशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातो में जमा राशि की स्वीकृति, भुगतान आदि। अधीक्षक, भू-अभिलेख, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्यूटी, आंशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातों में जमा राशि तथा समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति, भुगतान आदि। जिला कार्यालय के समस्त शाखाओं के सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति। शासन के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप विद्युतए टेलीफोन, पीओएल देयकों, शासकीय वाहनों के मरम्मत, टायर-ट्यूब एवं बैटरी क्रय की स्वीकृति एवं अन्य कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति। जिला कार्यालय में स्थित एवं जिले में स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति की जांच तथा कार्यों के नियंत्रण हेतु नोडल अधिकारी। नोडल अधिकारी राजस्व, विवाह अधिकारी, नजूल पट्टों का नवीनीकरण एवं नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण व नस्तियां जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य न होए अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण एवं नजूल अपील का निराकरण। सम्पूर्ण जिले के अवैध खनिज उत्पादन, परिवहन के प्रकरणों का पंजीकरण एवं निवर्तन, खनिज शाखा अन्तर्गत रायल्टी चुकता प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी। खाद्य विभाग, वन अधिकार पत्र, कोष लेखा एवं पेंशन, सूचना का अधिकार / अपीलीय अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (चिप्स)- जिला ई-गवर्नेस सोसायटी। प्रभारी अधिकारी भुईयां कार्यक्रम / भू-अभिलेख नक्शा कम्प्यूटरीकरण योजना, नक्शा अद्यतीकरण। लोक सेवा केन्द्र, च्वाइस सेंटर। प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन (सम्पूर्ण जिला), जिला अभियोजन एवं जुडिशियल से संबंधित कार्य, शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण, सांख्यिकी, अनुज्ञप्ति एवं पासपोर्ट शाखा। सत्कार शाखा के कार्यों का पर्यवेक्षण। वरिष्ठ लिपिक-1 एवं कलेक्टर के प्रस्तुतकार, मुख्यमंत्री घोषणा की कार्रवाई, अनुपयोगी (डेड स्टाक, जो 10 हजार रूपए तक की कीमत का हो) चोरी हुए 2 हजार रूपए तक के सामग्री का अपलेखन करने का अधिकार एवं वित्तीय संहिता के नियम 100 के अंतर्गत 5 हजार रूपए तक की आवर्ती व्यय की स्वीकृति के अधिकार, जिला जेल, जिले की अधिकारिक वेबसाईट के लिये वेब सूचना प्रबंधक / नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री मार्कण्डेय सप्ताह में एक दिन डोंगरगढ़ एवं एक दिन खैरागढ़ लिंक कोर्ट में उपस्थित रहेंगे। अपर कलेक्टर श्री मार्कण्डेय के माध्यम से प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में स्वीकृति की नस्तियां प्रस्तुत की जाएगी।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन एवं नोडल अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन के साथ-साथ नजूल अधिकारी राजनांदगांव, नजूल नामांतरण, नजूल जांच, आबादी सर्वे, प्रभारी अधिकारी वित्त स्थापना शाखा, जिला नाजिर शाखा, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय, प्रभारी अधिकारी जिला स्टेडियम समिति, राज्योत्सव, यातायात जिला सड़क सुरक्षा / परिवहन, रोस्टर के अनुसार जिला कार्यालय के शाखाओं, सभी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालयों एवं जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालयों कोषालय एवं उप कोषालय का निरीक्षण। अध्यक्ष जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति जिला राजनांदगांव, जनगणना शाखा, जिला पंजीयक, प्रभारी अधिकारी नगर पालिका शिक्षा का अधिकार प्रशिक्षण, जन सूचना अधिकारी, आयुक्त शासन को भेजी जाने वाले जानकारी तैयार करना, मुख्यमंत्री सचिवालय, निवास, केम्प कार्या से प्राप्त पत्रों का निराकरण, विकास शाखा, संजीवनी कोष के प्रकरणों में भाग-2 पर कलेक्टर की ओर से हस्ताक्षर करने हेतु अधिकृत, प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा (विभिन्न परीक्षाएं), जिला अन्त्यावसायी, शपथ पत्र, निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन। मुख्य प्रतिलिपिकार, प्रभारी अधिकारी जिला भंडार, अल्प बचत, अधीक्षक शाखा, 20 सूत्रीय शाखा, आवक, जावक शाखा। कम्प्यूटर मुद्रण शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा को भू-अभिलेख, राहत एवं प्राकृतिक आपदा संपूर्ण जिला के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ-साथ जिला विभागीय जांच अधिकारी, समाज कल्याण एवं विकलांग पुर्नवास, जिला योजना एवं सांख्यिकी, नगर सेना, राजस्व लेखापाल शाखा, किराया औचित्य निर्धारण, अल्प संख्यक कल्याण, जिला वक्फ बोर्ड एवं सिटीजन चार्टर का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य प्रशासनिक कार्यों की भी जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उर्वशा को प्रस्तुत की जाने वाली भू-अभिलेख की नस्तियां अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा को सहायक अधीक्षक (राजस्व एवं सामान्य), आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, शिकायत एवं सतर्कता, राजस्व मोहरिर, प्रभारी अधिकारी-वीडियो कान्फ्रेंसिंग, महत्वपूर्ण बैठक, जनदर्शन, पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री भण्डार, समय-सीमा पत्रों का निराकरण, राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक की जानकारी, श्रम विभाग, बंधक श्रमिक, श्रम उन्मूलन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, मंत्रीगणों, विधायकगण, जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण। जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, पुरातत्व एवं संग्रहालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अविनाश भोई को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा तिवारी पाण्डेय को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी गंडई-छुईखदान बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश रावटे को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनांदगांव के साथ-साथ खनिज संस्थान न्यास, प्रोटोकॉल एवं भाड़ा नियंत्रण अधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल रजक को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी मोहला, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव तथा डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी खैरागढ़ बनाया गया है। इन सभी अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य प्रशासनिक कार्यों की भी जिम्मेदारी दी गई।
लिंक-आफिसर –
अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय – संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह
संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह – डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा – संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह
डिप्टी कलेक्टर डॉण् दीप्ति वर्मा – डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा