कोरोना 10 नये मरीज बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड मरीज बढ़े…एक ही जिले से 10 नये मरीज मिले…. एक पुलिसकर्मी भी पाया गया पोजेटिव….एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 13
सूरजपुर 28 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 10 नये कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है। सभी संक्रमित मरीज सूरजपुर के हैं। ये सभी मरीज आइसोलेट करके क्वारन्टीन सेंटर में रखे गये थे।
सबसे अहम बात ये है कि 9 संक्रमित मरीजों में एक कांसटेबल भी शामिल है। छत्तीसगढ़ मेँ ये पहला मामला है जब कोई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आया है। वो आसोलेशन सेंटर में ड्यूटी में तैनात था।
बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 9 नए कोरोना के मरीज मिले है, अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है।
इस से पहले आज शाम सूरजपुर में झारखंड के गढ़वा का एक युवक कोरोना पोजेटिव मिला था। महाराष्ट्र में काम करने वाला वो युवक राजनांदगांव में पकड़ाया था, जिसके बाद उसे आइसलेशन सेंटर में रखा गया था। 17 अप्रैल को उसे सूरजपुर के जजावल सेंटर में रखा गया था। आज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आया था।