छत्तीसगढ़

कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, मिले 9717 नए मरीज; 199 की मौत

देशभर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. राहत की बात यह है कि छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ कोरोना अब ढलान पर है. प्रदेशभर में आक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता भी बढ़ी है. साथ ही पॉजिटिविटी रेट से लेकर नए मरीजों की संख्या तक में कमी आई है. राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या में कमी आई है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घण्टे में 9717 नए मरीज मिले. बीते 24 घण्टे में 199 लोगों की मौत हुई. रायपुर जिले में सर्वाधिक 33 लोगों की मौत हुई. रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 847 नए मरीज मिले. रायपुर में 509 नए मरीज मिले.

24 घण्टे में 12440 ने कोरोना को मात दी. एक्टिव मरीजों की संख्या 121836 हुई. कुल पीड़ितों की संख्या 873060 हुई. राज्य में कोरोना से अब तक 10941 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 740283 मरीज रिकवर हुए हैं.

24 अप्रैल को 17000 से अधिक नए मरीज मिले थे. 09 मई को महज 9012 नए मरीज मिले. संक्रमण दर 35 से घटकर साढ़े अठारह फीसदी तक पहुंचा. 26 अप्रैल को 15084 और 29 अप्रैल को 15804 मरीज संक्रमित हुए. मई माह में 4 तारीख को 15785 नए मरीज मिले थे जो अब धीरे-धीरे घटकर 8 मई को 12239, 09 मई को 9120 और 10 मई को 11867 तक आंकड़ा पहुंचा. मरीजों की संख्या के बाद बात अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो दैनिक पॉजिटिविटी दर 35 से घटकर पहुंची 18 के करीब तक पहुंच चुकी है. 23 अप्रैल को जहां यह 31.4 थी, वह घटते हुए 26 अप्रैल को 27.8, 30 अप्रैल को 25.2, 3 मई को 26.1, 6 मई को 22.6, 8 मई को 19.8, 9 मई को 18.7 और 10 मई को 18.3 पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के तहत होने वाली दैनिक मृत्यु की संख्या में भी लगातार कमी देखी जा रही है. 5 मई को 253 लोगों की मौत इस महामारी से हुई थी. 7 मई को 208, 9 मई को 198 और 10 मई को 172 मौतें दर्ज हुई हैं. छत्तीसगढ़ के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 295 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में 11719 सामान्य, 6284 आक्सीजन बेड, 684 एचडीयू, 783 आईसीयू और 297 वेंटिलेटर बेड रिक्त हैं.

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में हर वर्ग का टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी है. 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण के तहत 9 मई तक एक लाख 93 हजार 894 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 45 वर्ष से अधिक नागरिकों के टीकाकरण में 43 लाख 32 हजार लोगों को पहली डोज तथा 4 लाख 99 हजार लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button