अपने करियर के सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे अभिनेता सलमान खान ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया है कि उनकी दो दिन बाद रिलीज होने जा रही फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ गिने चुने सिनेमाघरों में उनकी फिल्म रिलीज तो हो रही है लेकिन वह नहीं चाहते कि फिल्म देखने लोग जाएं और कोरोना संक्रमित होकर घर लौटें। फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ ओटीटी और डिश टीवी पर भी रिलीज हो रही है।
इस साल की सबसे बड़ी हाइब्रिड रिलीज मानी जा रही फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ गुरुवार को रिलीज हो रही है। इसकी रिलीज की जिम्मेदारी जी स्टूडियोज ने संभाली है। इसी स्टूडियो ने पिछले साल अपनी फिल्म ‘खाली पीली’ भी हाइब्रिड रिलीज की थी। इस फिल्म को देखने ड्राइव इन थिएटर्स में काफी लोग आए थे, लेकिन फिल्म में ज्यादा मनोरंजन नहीं होने के चलते मुंबई और महाराष्ट्र के अलावा दूसरे राज्यों में ओटीटी पर इसे उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला।