राजनांदगांव। हाल ही में कोरोना के नये आंध्र स्ट्रेन जो 15 गुना अधिक संक्रामक पाया गया है, को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिले के सभी बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गई है। बार्डर में 72 घंटे के भीतर हुए आरटीपीसीआर सैंपल के बिना प्रवेश वर्जित किया गया है। मानपुर के कोहका स्थित चेक पोस्ट पर मेडिकल, वन विभाग, पुलिस प्रशासन की नियमित ड्यूटी लगाई जा रही है। अनुभागीय अधिकारी श्री सीपी बघेल के निर्देशानुसार मौके पर तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार उर्वशा, नायब तहसीलदार श्री सृजल साहू, थाना प्रभारी श्री गणेश यादव, श्री चंदन राजपूत द्वारा वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। विशेष रूप से हैदराबाद से आने वाले सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

0 145 Less than a minute