advertisement
खेलदेश

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को तीन साल के लिए खेल के हर प्रारूप से प्रतिबंधित कर दिया गया। भ्रष्टाचार के आरोपी उमर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह सजा सुनाई। उमर को पीसीबी के अनुशासनात्मक पैनल के जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल-ए-मीरान चौहान ने तीन साल का बैन सौंपा है।

उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और और उसी मामले में अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन पर ही उन पर यह कार्रवाई हुई है। उमर अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरु होने से एक दिन पहले ही इसमें हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। 

बाद में पता चला था कि अकमल पर एक सट्टेबाज से मिलने और मैच फिक्स करने की बातचीत करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में उन्हें छह महीने से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक की सजा सुनाई जा सकती थी।

गौरतलब है कि अकमल को 20 फरवरी को अंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया था और 17 मार्च को आरोप का नोटिस जारी किया गया था। उमर अकमल ने पाकिस्तान की की ओर से 16 टेस्ट मैच, 121 वन-डे और 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में 1003, वन-डे में 3194 और टी-20 में 1690 रन बनाए हैं। काफी समय से वह क्रिकेट से दूर हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button