टीकाकरण को लेकर नहीं दिख रहा उत्साह
अंबागढ़ चौकी। संक्रमण से बचाने 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है। लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है। ब्लाक में बीते तीन दिनों में अंत्योदय वर्ग के टीकाकरण का आंकडा थ्री डिजीट को भी छू नहीं पाया है। चौथे दौर में शुरू की गई वैक्सीनेशन का लाभ दिलाने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा गांव गांव में व्याप्क प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन इस दौर में वैक्सीन लगाने को लेकर इस आयु वर्ग के युवाओं व ग्रामीणों द्वारा जागरूकता नहीं दिखाई जा रही है। जिससे ब्लाक में चौथे चरण में टीकाकरण अभियान को लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है। इधर, महामारी के रोकथाम के लिए अमीर गरीब नहीं बल्कि 18 प्लस आयु वर्ग के सभी लोगो को टीकाकरण कराए जाने की मांग उठने लगी है।
ब्लाक में पांच स्थानों पर शुरू हुआ टीकाकरण एक मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन के चौथे चरण में विकासखंण्ड के पांच स्थानों में टीकाकरण किया जा रहा है। बीएमओ डा.आरआर ध्रुवे ने बताया कि टीकाकरण के चौथे चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी, कौडीकसा, माहुद मंचादुर व जादूटोला में किया गया है। बांधाबाजार कोरोना का हाट स्पाट व कटेंनमेंट जोन होने के कारण फिलहाल बांधाबाजार पीएचसी में टीकाकरण कार्य आरंभ नहीं हुआ है। बता दें कि तीसरे दौर में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगो के टीकाकरण के लिए विकासखंड के पांच पीएचसी, एक सीएचसी के अलावा सभी 12 उपस्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाया जा रहा था। लेकिन अभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण प्रारंभ नहीं किया गया है।
जागरुकता का अभाव छग शासन ने वैक्सीनेशन के चौथे चरण में सबसे पहले अंत्योदय कार्डधारी अति गरीबो को वरीयता दी है। बीते तीन दिनों में इस वर्ग में टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है। जागरूकता का अभाव कहिए या जानकारी का अभाव अभी तक इस वर्ग के लोग टीका लगाने सामने नहीं आ रहे हैं। एसडीएम सीपी बघेल के मार्गदर्शन में तहसीलदार एचएन खुटे, जनपद पंचायत सीईओ बीएल देहारी, बीएमओ डा. आरआर ध्रुवे की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। स्थानीय अधिकारी गांव-गांव मुनादी व बैठकें कर अंत्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।