41 दिनों बाद प्रमिला ने कोरोना पर जीत हासिल की
41 दिनों बाद श्रीमती प्रमिला मानिकपुरी ने कोरोना पर जीत हासिल की। पेण्ड्री राजनांदगांव निवासी श्रीमती प्रमिला ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद इतना बीमार हो जाऊंगी, कभी सोचा नहीं था। ऑक्सीजन सेचुरेशन 56 हो गया था, लेकिन डेडिकेटेड मेडिकल हॉस्पिटल पेण्ड्री में डॉक्टर द्वारा समय पर किए गए इलाज एवं नर्स की सेवा भावना से मैं ठीक हो सकी। उन्होंने कहा कि आईसीयू में रहना पड़ा और हॉस्पिटल में समय पर इलाज मिलने से मैं सुरक्षित हुई। जब भी कभी कोई स्वास्थ्यगत परेशानी हुई तो मुझे डॉक्टर एवं नर्स की तत्काल सहायता मिली।
श्रीमती प्रमिला ने बताया कि उनके साथ उनकी बहन श्रीमती केकती बाई ने उनकी देखरेख की। कमजोरी आने की वजह से हॉस्पिटल में ज्यादा समय तक रूकना पड़ा। हॉस्पिटल में नाश्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाएं अच्छी थी। उन्होंने बताया कि अब घर वापस आने के बाद पारा, मोहल्ला के पड़ोसी कहते हैं कि पहले कभी आपको इतना बीमार नहीं देखे थे और अब स्वस्थ देखकर सभी खुश हो रहे हैं।