कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन बन रहा सुरक्षा कवच
राजनांदगांव । कोरोना की रोकथाम के लिए जिले के सभी विकासखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। जिले में कोविड-19 के केस बढ़े हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन रक्षा कवच की तरह है। बुजुर्गों एवं 45 वर्ष की आयु के साथ ही युवा भी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जिले में अब तक 2 लाख 74 हजार 671 लोगों ने वैक्सीन लगा लिया है। अंबागढ़ चौकी विकासखंड में 23 हजार 692, छुईखदान विकासखंड में 28 हजार 50, छुरिया विकासखंड में 37 हजार 321, डोंगरगांव विकासखंड में 27 हजार 51, डोंगरगढ़ विकासखंड में 32 हजार 327, खैरागढ़ विकासखंड में 30 हजार 392, मानपुर विकासखंड में 16 हजार 126, मोहला विकासखंड में 20 हजार 96, घुमका में 29 हजार 583 तथा राजनांदगांव (शहरी) में 30 हजार 33 लोगों ने वैक्सीन लगाया है।