advertisement
खेल

PBKS vs DC: युवा पंत से कैसे पार पाएंगे केएल राहुल के ‘किंग्स’? ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आईपीएल 2021 सीजन का 29वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच रविवार यानी दो मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अबतक दोनों टीमों के बीच सात मैच खेले गए हैं। जीत के हिसाब से पंजाब की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है।

बात करें पंजाब की तो केएल राहुल यहां फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन दूसरे बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। वहीं दिल्ली के लिए ओपनिंग स्लॉट से लेकर मध्यक्रम तक हर बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित 11
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और आवेश खान।

पंजाब किंग्स के संभावित 11
केएल राहुल, प्रभसिमरन सिंह, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, झाई रिचर्डसन, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी।

कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है। हालांकि दूसरी पारी में ओस एक फैक्टर बन सकता है। इस पिच पर 170 रन का स्कोर काफी अच्छा माना जा सकता है। मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना बहुत कम है और बिना किसी रुकावट के मैच पूरा होने की संभावना है। 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button