advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

तीन हजार से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग

खैरागढ़। कोरोना संक्रमण काल के बीच अच्छी खबर है। ब्लाक के तीन हजार से अधिक लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वे पूरी तरह से स्वस्थ है। वर्तमान में ब्लाक में दो हजार एक्टिव केस है। संक्रमण की रफ्तार रोकने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका असर भी दिखने लगा है। सकुशल घर लौटने के बाद लोगों के चेहरे में खुशी है। इधर, गुरुवार को शहर में 12 और ग्रामीण इलाके 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिसमें शहर के संगीत विवि कैंपस टू, अमलीडीह वार्ड, अटल आवास, सोनेसरार, गंजीपारा, बरेठपारा, और दाऊचौरा वार्ड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मारूटोला, केशला, सलोनी, मुतेड़ा नवागॉव, बाजगुड़ा, देवारीभाठ, देवरी, बफरा, गाड़ाघाट, अवेली, गहिराटोला, खजरी, चिचोला, पेंड्रीकला, पवनतरा, बेंद्रीडीह, खम्हारडीह, सोनभट्ठा, गर्रापार, भरतपुर, चांदगढ़ी, भोरमपुर खुर्द और सहसपुर में 85 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि एक संक्रमित अन्य ब्लाक का है। गुरूवार को नए 97 संक्रमितो के मिलने के बाद ब्लाक में शहर के 1880 और ग्रामीण इलाके के 3471 को मिलाकर कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या बढ़कर पांच हजार 351 हो गई है। इसमें तीन हजार 358 ने रिकवरी भी कर ली है। जबकि एक्टिव केस एक हजार 993 है।

1916 मरीज होमआइसोलेशन में होम आइसोलेशन में रहकर 1916 स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं 38 का पालिटेक्नि कालेज में निर्मित अस्थाई कोविड केयर सेंटर मे इलाज जारी है। संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ ब्लाक में मौतें भी 133 हुई है। जिसमें मार्च के आखिरी पखवाड़े से लेकर अप्रैल मांहात तक 103 की जान गई। जबकि मार्च 20 से मार्च 21 के पहले पखवाड़े तक महज 20 मौतें संक्रमण के कारण हुई थी। पालिटेक्नि कालेज में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर में अभी तक 865 मरीजो को भर्ती किया गया था। जिसमे 732 ठीक होकर सकुशल घर लौट चुके हैं। इसी प्रकार होम आइसोलेशन में रहे चार हजार 119 में दो हजार 203 पूरी तरह से कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

टीकाकरण को लेकर उत्साह पड़ा फीका, चार सेंटरों में केवल 53 ही पहुंचे शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पुरजोर कोशिशों के बाद भी ब्लाक मे वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव दिख रहा है। ब्लाक में 25 जनवरी 21 से जारी कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20 अप्रैल तक महज 34 हजार 326 हुआ था। जिसमे सात दिन बाद भी महज 545 की बढ़त हुई है। बुधवार 27 अप्रैल को चार वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग का अमला इंतजार करते बैठा रहा जहां पूरे दिन में महज आठ ने पहला और 45 ने दूसरा डोज लगवाया और 500 के टारगेट में मात्र दस फीसद हासिल कर पाया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमले का उत्साह कम हो रहा। वहीं आम लोगों में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का स्पष्ट अभाव दिख रहा है। जानकारी अनुसार 32 हजार 63 को पहला और दो हजार 808 का वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है।

दोनों डोज मिलाकर 34 हजार 871 को लगा टीका ब्लाक के 30 वैक्सीनेशन सेंटर मे 1383 हेल्थ केयर वर्कर को पहला और 1333 को दूसरा डोज लग गया है। 1118 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला और 878 को दूसरा डोज के अलावा 45 प्लस मे 29 हजार 568 को पहला और 2808 को कोविशील्ड का दूसरा डोज लग गया है। जानकारी मुताबिक सिविल अस्पताल में 5183, पीएचसी पांडादाह में 4040, मरकामटोला में 2779, बाजार अतरिया में 3423, जालबांधा में 2846 और मुढ़ीपार में 2777 के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पिपलाकछार में 1007, कोटरीछापर में 1218, देवारीभाठ में 1135, गातापार जंगल में 912, चिचका में 398, बैहाटोला में 692, टोलागांव में 511, विक्रमपुर में 1096, विक्टोरिया स्कूल में 889, सलोनी में 88, चिचोला में 543, शेरगढ़ में 40, अमलीडीहकला में 1153, डोकराभाठा में 1322, देवरी में 534, सिंगारपुर में 59, दामरी में 181, इटार में 577, सर्रागोंदी में 173, राहुद में 274, मदराकुही में 464, भंडारपुर में 287, विचारपुर में 60 और मंडला सेंटर में 210 को मिलाकर ब्लाक में 34 हजार 871 का टीकाकरण हो गया है। जिसके लिए कोविशील्ड का 3093 और को-वैक्सीन का 31 बायल उपयोग में लाया गया है।

संक्रमितों की संख्या में आई कमी धर्मनगरी में संक्रमितों की संख्या तेजी से घट रही है। संक्रमितों की संख्या घटने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ नगरवासियों ने राहत की सांस ली। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। गुरुवार को 380 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 96 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। 366 एंटीजन और 14 आरटीपीसीआर किया गया। हाईस्कूल में 215 टेस्ट में 54, रेलवे स्टेशन में 33 यात्रियों में तीन, चारभाटा में 14 में तीन, मुसराकला में 19 में पांच, लालबहादुरनगर 22 में छह, मोहारा 36 में छह, मुरमुंदा के 29 में 12, सीएचसी के 12 में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वैक्सीनेशन को लेकर नहीं दिखा रहे रुचि वैक्सीनेशन लगाने की संख्या में कर्मी आई है। गुरुवार को 600 के लक्ष्‌य में मात्र 93 लोगों ने टीका लगवाया। नगर में सर्वाधिक 78 एवं लालबहादुरनगर में 10 तथा रामाटोला में पांच लोगों ने टीका लगवाया। कुल 93 लोगों ने आज टीकाकरण कराया। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 44 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 46 तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फील्ड में तीन लोगों को टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण की रोकथाम को लेकर कार्य कर रहा है। बीएमओ डा.बीपी एक्का ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करने, घरों से बाहर नहीं निकलने, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button